ये हैं हनुमान जी के अस्त्र-शस्त्र और वाहन का नाम
श्री राम और रावण के बीच हुए युद्ध में हनुमान जी ने मुख्य भूमिका निभाई थी.
हर समय हनुमान जी उनकी गदा के साथ ही देखा जाता है और उनकी पूजा की जाती है.
लेकिन शास्त्रों में हनुमान जी के 10 अस्त्र और शस्त्र के विषय में बताया गया है.
हनुमान जी के अस्त्र-शस्त्र में गदा के साथ त्रिशूल भी शामिल है, जिसे भगवान शिव ने दिया था.
इसके साथ हनुमान जी के अस्त्र-शस्त्र में खड्ग, खट्वांग, पाश, पर्वत, अंकुश, मुष्टि, वृक्ष और स्तंभ भी शामिल हैं.
स्कंदपुराण के अनुसार, हनुमान जी को वज्र धारण करने वाला कहा गया है.
वहीं अशोक वाटिका में उन्होंने वृक्ष और युद्ध में मुष्टिप्रहार से दैत्यों का वध किया था.
'हनुमत्सहस्रनाम स्तोत्र' में 'वायुवाहनः' कहा गया है, जिसका अर्थ है कि उनका वाहन वायु है.
माधुरी
की हमशक्ल का साजन फिल्म के गाने पर डांस, कुछ ने की तारीफ कुछ बोले – मीशो की माधुरी
और देखने के लिए यहा क्लिक करे