जर्मनी की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू मोटार्ड (BMW Motorrad) ने आज भारतीय बाजार में अपना प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर BMW CE 04 लॉन्च किया है.
लुक और डिज़ाइन के मामले में ये इलेक्ट्रिक स्कूटर अब तक यहां के बाजार में उपलब्ध किसी भी मॉडल से बिल्कुल अलग है.
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को स्टैंडर्ड चार्जर से चार्ज करने में तकरीबन 4 घंटा 20 मिनट का समय लगता है. वहीं 6.9kW के बड़े चार्जर से इस स्कूटर की बैटरी को महज 1 घंटा 40 मिनट में ही चार्ज किया जा सकता है.
BMW CE 04 में ऑल-एलईडी लाइटिंग, ब्लूटूथ-कम्पैटिबल 10.25-इंच TFT डिस्प्ले, कीलेस इग्निशन, 3 राइडिंग मोड (इको, रेन, रोड), ABS, स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं.
इसमें आपके स्मार्टफोन को चार्ज करने के लिए C-टाइप USB पोर्ट, रिवर्स मोड, वेंटिलेटेड स्टोरेज कम्पार्टमेंट और एक डेडिकेटेड लाइट के साथ साइड-माउंटेड स्टोरेज कम्पार्टमेंट भी दिया गया है.
स्टील डबल लूप फ्रेम पर बेस्ड इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क और पिछले हिस्से में एक ऑफसेट मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है.