ओलिंपिक का हिटमैनः स्वैग देख आनंद महिंद्रा भी हुए फैन

यूसुफ डिकेक, सोशल मीडिया पर इस ओलिंपिक खिलाड़ी की बहुत चर्चा हो रही है.

और इस चर्चा की वजह है इनका ओलिंपिक के मैदान में शूटिंग करने का स्टाइल. इन्होंने बिना लेंस पहने 10 मीटर शूटिंग मिक्स्ड इवेंट में सिल्वर मेडल जीता है.

इस तस्वीर को एक्स पर शेयर करते हुए आनंद महिंद्रा ने भी तारीफ की और कहा "स्वैग... इस खिलाड़ी ने अभी हमें 7 इसका मतलब समझा दिया."

बता दें, ये 51 साल के तुर्की के निशानेबाज खिलाड़ी हैं जिन्होंने पेरिस में हो रहे ओलिंपिक्स 2024 खेलों में सिल्वर मेडल जीता है.

अगर आप नोटिस करेंगे तो बाकी खिलाड़ी आंखों में लेंस लगाएं और कानों में हेडफोन लगाकर अपना निशाना लगाते हैं.

लेकिन यूसुफ डिकेक बिल्कुल ही नैचुरल अंदाज़ में आंखों पर अपना चश्मा लगाकर, कानों में अपने ईयरप्लग्स पहन निशानेबाजी करते दिखे.

बता दें, पहली बार यूसुफ ने साल 2008 में बीजिंग ओलंपिक खेलों में भाग लिया था. और इतना लंबा समय गुजारने के बाद आखिरकार यूसुफ ने अपना पहला ओलिंपिक मेडल जीत ही लिया.

ऐश्वर्या एक पल के लिए आराध्या को नहीं छोड़तीं :जया