ये है दुनिया की वो नदी जिस पर आज तक नहीं बन सका पुल

अमेजन का जंगल दुनिया में कई रहस्यमयी चीजें हैं, इन्हीं में से एक है अमेजन का जंगल, जो रहस्यों की खान है. यहां के जीव ही नहीं बल्कि पेड़ भी खतरनाक हैं.

सदाबहार वन यह रेन फॉरेस्ट यानी सदाबहार वन है, जिसका एरिया 70 लाख वर्ग किमी से ज्यादा है. जो तकरीबन 9 देशों की सीमा में है.

अमेजन नदी इसी जंगल से जुड़ी है अमेजन नदी, जो दुनिया की दूसरी सबसे लंबी नदी है, जो कि 6200 किमी के आसपास है, लेकिन आज तक इसपर कोई पुल नहीं बन सका.

पुल बनाना चुनौती दरअसल अमेजन नदी पर पुल बनाना एक बड़ी चुनौती है, यहां शुष्क मौसम में नदी की चौड़ाई कम होती है, लेकिन बारिश में यह कई मील तक फैल जाती है.

ये है मुश्किल ऐसे में ये पता ही नहीं होता कि नदी का कौन सा किनारा डूबेगा और कौन सा नहीं. इसके अलावा यहां की मिट्टी भी नरम है. जो सबसे बड़ी बाधा है.

नदी ही हाईवे पुल न होने की वजह से यहां के लोग बोट, फेरी से ही आते-जाते हैं, नदी ही इन लोगों का हाईवे है.

अनंत अंबानी ने अपनी शादी में पहनी इतने करोड़ की घड़ी, मेहमानों को भी मिले महंगे रिटर्न गिफ्ट