रोहित ने यूएसए टूर के दौरान अपनी क्रिकेट जर्नी को भी याद किया है. रोहित ने कहा कि उन्होंने अपने करियर में असफलताएं देखी हैं.
रोहित ने कहा, 'मैंने अपने करियर में उतार-चढ़ाव, असफलताएं देखी हैं. लेकिन एक खिलाड़ी का करियर इसी तरह चलता है. बतौर प्लेयर आपको हर पल को संजोना होगा और बेहतर तरीके से सामने आना होगा.'
रोहित शर्मा ने अब तक 59 टेस्ट मैचों में में 45.46 के एवरेज से 4137 रन बनाए हैं. वहीं रोहित 262 वनडे मैचों में 10709 रन 49.12 के एवरेज से बना चुके हैं. रोहित ने टी20 इंटरनेशनल करियर के 159 मैचों में 4231 रन बनाए हैं.
इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहित के नाम 12 विकेट भी हैं. रोहित शर्मा ने आईपीएल के कुल 257 मैचों में 6628 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका एवरेज 29.72 और स्ट्राइक रेट 131.14 का है.