Paris Olympic 2024: गोल्ड पर निशाना लगाएंगी मनु भाकर, 2 अगस्त को होगा फाइनल मुकाबला

नई दिल्ली. पेरिस ओलंपिक में आज का दिन भारत के लिए बेहद अहम होने वाला है. स्टार महिला निशानेबाज मनु भाकर ने पहले दिन के खेल में शानदार प्रदर्शन करते हुए 10 मीटर एयर पिस्टल के फाइनल में जगह बनाई. तीसरे स्थान पर रहते हुए मनु ने अपनी मेडल की दावेदारी पक्की की. रविवार यानी 28 जुलाई को दोपहर पूरे भारत की नजर इस धुरंधर पर रहेगी जो देश के लिए गोल्ड हासिल करने उतरेंगी. भारत के लिए निशानेबाजी में एक पदक आज पक्का हो सकता है.

भारत की 22 साल की स्टार महिला शूटर मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट के फाइनल में जगह बनाकर पदक की दावेदारी ठोकी. भारत 2004 के बाद पहली बार शूटिंग के किसी महिला व्यक्तिगत इवेंट के फाइनल में जगह बनाने में कामयाब हुआ है. मनु ने क्वालिफिकेशन राउंड में 580 का स्कोर कर तीसरे स्थान पर रहते हुए फाइनल में जगह बनाई. मनु भाकर ने क्वालिफिकेशन के 6 सीरीज में 97, 97, 98, 96, 96 और 96 अंक हासिल किए

Paris Olympic 2024:मनु भाकर

मनु भाकर

.कब होगा फाइनल
मनु भाकर आज दोपहर 3.30 बजे भारत के लिए निशानेबाजी के 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में गोल्ड पर निशाना साधेंगी. इस स्टार निशानेबाज ने भारत के लिए अब तक वर्ल्ड चैंपियनशिप गोल्ड, वर्ल्ड कप गोल्ड, एशियन चैंपियनशिप गोल्ड, कॉमनवेल्थ गोल्ड और यूथ ओलंपिक गेम्स में गोल्ड मेडल जीता है.

ओलंपिक में सफर
मनु भाकर ने इससे पहले टोक्यो ओलंपिक में भी हिस्सा लिया था, लेकिन पिस्टल में आई खराबी की वजह से वह इवेंट के फाइनल में जगह बनाने में नाकाम रही थीं. 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में मनु 12वें स्थान पर रही थीं, वहीं 25 मीटर पिस्टल इवेंट में उनको 15वें स्थान से संतोष करना पड़ा था.

मनु भाकर, भारतीय निशानेबाज, पेरिस ओलंपिक 2024 में गोल्ड मेडल के लिए मुकाबला करेंगी। उनका फाइनल मुकाबला 2 अगस्त 2024 को होगा। मनु भाकर ने पिछले कुछ वर्षों में अपनी अद्वितीय प्रतिभा और मेहनत से कई प्रतियोगिताओं में सफलता हासिल की है। पेरिस ओलंपिक में उनकी भागीदारी से भारत को उनसे बड़ी उम्मीदें हैं।

उनके प्रदर्शन से न केवल उन्हें व्यक्तिगत सफलता मिलेगी, बल्कि भारतीय निशानेबाजी के इतिहास में एक नया अध्याय भी जुड़ सकता है। सभी की निगाहें अब 2 अगस्त को होने वाले फाइनल मुकाबले पर हैं, जहां मनु भाकर अपने कौशल का प्रदर्शन करेंगी और इतिहास रचने का प्रयास करेंगी।

Read More On Nexgenheadlines

Leave a Comment