Royal Enfield Guerrilla 450 VS Himalyan 450, जानें- कौन है सस्ती और धांसू Bike

Guerrilla 450 vs Himalayan 450 : आजकल के युवाओं को Royal Enfield की सभी बाइक्स काफी पसंद आती है। अगर आप भी Royal Enfield की कोई बाइक खरीदने के बारे में सोच रहे है तो आज हम आपको Guerrilla 450 और Himalayan 450 के बारे में बताने जा रहे है। आज हम इन दोनों बाइक्स की तुलना करने वाले है और जानने वाले है इनके फीचर्स, पावर, इंजन, माइलेज और कीमत के बारे में सभी जानकारी……

Royal Enfield Guerrilla 450

रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 एक आधुनिक-रेट्रो स्टाइल वाली स्ट्रीट नेकेड मोटरसाइकिल है। यह बाइक कंपनी की सब-500cc सेगमेंट में शुरुआत है।रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 3 वेरिएंट और 5 रंगों में उपलब्ध एक बाइक है। रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 में 452cc BS6 इंजन है जो 39.47 bhp की पावर और 40 Nm का टॉर्क देता है। फ्रंट और रियर दोनों डिस्क ब्रेक के साथ, रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 एंटी-लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आता है। इस गुरिल्ला 450 बाइक का वजन 185 किलोग्राम है और इसकी फ्यूल टैंक क्षमता 11 लीटर है।

बाइक में 452cc, लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलिंडर इंजन लगा है। यह 8,000rpm पर 39.50bhp और 5,500rpm पर 40Nm उत्पन्न करता है। इसे छह-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। बाइक राइड मोड- इको और परफॉरमेंस के साथ आती है।

कीमत रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 के वैरिएंट – गुरिल्ला 450 एनालॉग की कीमत 2,39,000 रुपये से शुरू होती है। अन्य वैरिएंट – गुरिल्ला 450 डैश और गुरिल्ला 450 फ्लैश की कीमत 2,49,000 रुपये और 2,54,000 रुपये है। बताई गई गुरिल्ला 450 की कीमतें औसत एक्स-शोरूम हैं।

Royal Enfield Himalayan 450

रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 एक एडवेंचर बाइक है जो 4 वेरिएंट और 5 रंगों में उपलब्ध है। रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 में 452cc BS6 इंजन है जो 39.47 bhp की पावर और 40 Nm का टॉर्क देता है। फ्रंट और रियर दोनों डिस्क ब्रेक के साथ, रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 एंटी-लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आता है। इस हिमालयन 450 बाइक का वजन 196 किलोग्राम है और इसकी फ्यूल टैंक क्षमता 17 लीटर है।

रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 एक एडवेंचर मोटरसाइकिल है। यह 4 वेरिएंट और 5 रंगों में उपलब्ध है। यह हिमालयन 411cc का उत्तराधिकारी है और पूरी तरह से नई पेशकश है। बाइक पूरी तरह से LED रोशनी, नए बॉडीवर्क और कुल मिलाकर ऑफ-रोडिंग के साथ-साथ टूरिंग के लिए बेहतर सेटअप के साथ आती है।

रॉयल एनफील्ड ने हिमालयन 450 में लिक्विड-कूल्ड 452cc सिंगल-सिलेंडर इंजन लगाया है जो 40bhp और 40Nm बनाता है। यह छह-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है और इसमें असिस्ट और स्लिपर क्लच का लाभ मिलता है। इसकी विशेषताओं की सूची में Google मैप्स और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एक रंगीन TFT स्क्रीन शामिल है। इसके अलावा, इसमें स्विचेबल ABS और राइड-बाय-वायर थ्रॉटल भी मिलता है।

कितना दमदार है इंजन

आपको बता दें Guerrilla 450 और Himalayan 450 दोनों ही बाइक्स में एक जैसा 452cc लिक्विड-कूल्ड इंजन है, जो 39.52 bhp और 40 Nm का टॉर्क देता है। ये आपको 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़कर दिया गया है। इन दोनों में एक ही इंजन है लेकिन अगर आप सिटी राइड के लिए कोई बाइक चुन रहे है तो Guerrilla 450 बेस्ट रहेगी।

कैसे है फीचर्स

Guerrilla 450 में आपको बेहद स्लिक डिज़ाइन दिया गया है जो Himalayan 450 में नहीं मिलता। इसमें आपको दोनों छोर पर छोटी यात्रा के साथ पारंपरिक टेलीस्कोपिक फोर्क्स हैं, जिससे हिमालयन के 825 मिमी की तुलना में सीट की ऊँचाई 780 मिमी है। Guerrilla में आपको एनालॉग और डिजिटल दोनों तरह के इंस्ट्रूमेंट कलस्टर दिए गए है, जिसमें Google Maps नेवीगेशन भी है। इसमें USB चार्जिंग पोर्ट और हैजर्ड लाइट भी दी गई है।

टायर और सस्पेंशन

Guerrilla 450 में 17 इंच टायर साइज दी गई है जो पहिये के स्ट्रीट-फोकस्ड कैरेक्टर को और बढ़ाते हैं। Guerrilla पर 120 सेक्शन का फ्रंट और 160 सेक्शन का रियर टायर जबकि हिमालइनलन 450 पर 90-सेक्शन का फ्रंट और 140-सेक्शन का रियर टायर शामिल है। इसमें 17 की जगह 11 लीटर का फ्यूल टैंक है।

कितनी है कीमत

आपको बता दें, Guerrilla 450 की शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस 2.39 लाख रुपये है और ये 5 रंग v तीन वेरिएन्ट में उपलब्ध है। लेकिन Himalayan 450 इससे थोड़ी महंगी आती है। वहीं व्हीलबेस की बात करें तो हिमालयन के मुकाबले गुरिल्ला का व्हीलबेस 70 मिमी छोटा है। मगर Guerrilla 450 में Himalyan 450 का ही चेचिस का इस्तेमाल किया गया है।

Leave a Comment