सावन में इस दिन भूल से भी न तोड़ें बेलपत्र
सावन का पावन महीना शुरू हो चुका है.
ये माह महादेव को अर्पित होता है.
Learn more
महादेव की पूजा में बेलपत्र का विशेष महत्व होता है.
ज्योतिषाचार्य पंडित नंद किशोर मुद्गल बताते हैं कि
सावन के सोमवार के दिन बेलपत्र तोड़ना वर्जित है.
इस दिन बेलपत्र तोड़ने से भोलेनाथ नाराज हो जाते हैं.
इस दिन सभी बेलपत्रों पर देवी पार्वती का वास होता है.
इन्हें तोड़ना देवी पार्वती का अनादर माना जाता है.
इस अनादर के कारण भगवान शिव नाराज हो सकते हैं.
इस एक्टर ने Kalki 2898 AD को बताया वाहियात, कहा- ये फिल्म सोमवार को खत्म हो जाएगी