कितनी सुरक्षित बजाज की नई CNG बाइक?

बाइक निर्माता कंपनी बजाज ने अपनी पहली सीएनजी बाइक को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है।

सिलिंडर बाइक में 125 सीसी इंजन के साथ 2 लीटर का पेट्रोल टैंक और 2 किलोग्राम का सीएनजी सिलिंडर दिया गया है।

सवाल सीएनजी सिलिंडर सीट के नीच फिट किया गया है। कई लोगों के मन में ये सवाल है कि ये बाइक कितनी सुरक्षित है? सवाल ये है कि एक्सीडेंट की स्थिति में कहीं सिलिंडर फटेगा तो नहीं?

जानकारी बाजार में लॉन्च से पहले बजाज ने इस बाइक के एक्सीडेंट या बड़े वाहन से टकराने की स्थित में क्या होगा इसकी जानकारी दी है।

सेफ्टी टेस्ट कंपनी के मुताबिक इस बाइक ने इंडस्ट्री के 11 सेफ्टी टेस्ट को पास किया है।

नुकसान सेफ्टी टेस्ट के दौरान बाइक को चारों तरफ से टेस्ट किया गया है। सीएनजी टैंक को किसी तरह का नुकसान नहीं होता।

पोजिशन कंपनी का दावा है कि एक्सीडेंट की स्थिति में भी इस बाइक के सीएनजी सिलिंडर की पोजिशन में भी बदलाव नहीं होता।

रौंदा यही नहीं कंपनी ने इसकी सेफ्टी की जांच के लिए इसे ट्रक के नीचे भी रौंदा है।

मूविंग टेस्ट बजाज फ्रीडम कितनी मजबूत है इसके लिए कंपनी ने फ्रंट से आते 1.5 टन के मूविंग ऑब्जेक्ट से टकरा कर भी जांच की है।

कीमत बाइक की कीमत की बात करें तो कंपनी ने इसकी कीमत 95,000 से 1.10 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच रखी है।

2024 में नेताओं की पहली पसंद बनी Toyota की तगड़ी SUV: हाथी जैसी ताकत और एडवांस फीचर्स