भारत के किस राज्य में सबसे ज्यादा लड़कियां पीती हैं शराब?

शराब पीने वालों की तादाद देश-दुनिया में बढ़ती जा रही है. पुरुष ही नहीं महिलाएं भी अब इस काम में पीछे नहीं हैं.

कुछ साल पहले ये मिथक बनी हुई थी कि महिलाएं शराब नहीं पीती, लेकिन अब ये मिथक टूट रही है.

आज महिलाएं शराब पीने के मामले में पुरुषों को भी टक्कर दे रही हैं.

शादी हो या बर्थडे पार्टी हर Occation पर महिलाएं शराब पीती नजर आ जाती हैं.

केंद्र सरकार ने 2019 से 2022 के बीच नेशनल फैमिली एंड हेल्थ सर्वे (NFHS-5) कराया था.

जिसमें महिलाओं के शराब सेवन के बारे में पता लगाया गया. इसमें जो आंकड़ा निकलकर आया उसने सबको चौंका दिया.

सर्वे से पता चला कि भारत में हर साल 16 करोड़ लोग शराब पीते हैं. इनमें बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल थीं.

सर्वे से यह भी पता चला कि अरुणाचल प्रदेश में सबसे ज्यादा 24 फीसदी महिलाएं शराब का सेवन करती हैं.

दूसरे नंबर पर सिक्किम है, जहां 16 फीसदी लड़कियां शराब पीती हैं.

Urfi Javed Propose Munawar Faruqui : ‘गर्लफ्रेंड को छोड़ मेरे पास आओ’, उर्फी जावेद का मुन्नवर फारूकी को प्रपोजल!