काजोल ने 2 बार झेला मिसकैरिज का दर्द, बेटी के जन्म से पहले खोए बच्चे, सुनाई आपबीती

काजोल ने झेले मिसकैरिज काजोल एक शानदार एक्ट्रेस तो हैं ही, वो एक स्ट्रॉन्ग मदर भी हैं. दो बच्चों की मां काजोल लाइफ के हैप्पी फेज में हैं.

निसा और युग की खातिर एक वक्त उन्होंने एक्टिंग से ब्रेक लिया था. दोनों बच्चों में उनकी जान बसती है.

लेकिन क्या आप जानते हैं काजोल ने मैरिटल जर्नी में काफी उतार चढ़ाव भी देखे. बेटी निसा के पैदा होने से पहले उनके दो मिसकैरिज हुए थे.

अजय संग उनकी शादी 1999 में हुई थी. ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे को दिए पुराने इंटरव्यू में एक्ट्रेस का मिसकैरिज को लेकर दर्द छलका था.

उन्होंने कहा था- हम बच्चे की प्लानिंग कर रहे थे. 2001 में फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' की शूटिंग के दौरान मैं प्रेग्नेंट थी.

लेकिन मेरा मिसकैरिज हो गया था. मैं अस्पताल में थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा किया. लेकिन मेरे लिए ये खुशी का पल नहीं था.

इसके बाद मेरा एक और मिसकैरिज हुआ था. वो मुश्किल समय था. लेकिन इसके बाद चीजें हुईं. निसा और युग ने हमारी फैमिली को कंप्लीट किया.

काजोल के दोनों बच्चे अब बड़े हो चुके हैं. दोनों फिलहाल स्टडी पर फोकस कर रहे हैं. निसा की गॉर्जियस तस्वीरें आए दिन वायरल रहती हैं.

युग रिजर्व रहते हैं. पैप्स के सामने कंफर्टेबल नहीं दिखते. वहीं निसा पैप्स फ्रेंडली हैं. दोस्तों संग अक्सर हैंगआउट, पार्टी करते हुए कैप्चर होती हैं.

महाभारत में मामा शकुनि का वध किसने किया था