राजस्थान का मिनी गोवा है Tourist Place, देखकर कहेंगे WOW!

पिकनिक मनाते पर्यटकों की गोवा की तस्वीर तो आपने अक्सर देखी होगी.

एक ऐसी ही तस्वीर राजस्थान में भी दिखाई दे रही है, जो गोवा से कम नहीं है.

ये तस्वीर है राजस्थान के बूंदी जिले के बरधा डेम की. जहां मानसून सीजन में हाड़ौती गुलजार है.

झमाझम बारिश, पानी की आवक के बीच यहां पर्यटकों का भी काफी जमावड़ा है.

मिनी गोवा कहे जाने वाली इस लोकेशन पर पिकनिक मनाने के लिए पर्यटक पहुंच रहे हैं.

हर साल आने वाले पर्यटकों की संख्या भी हजारों में है. बता दें कि मानसून के सक्रिय होते ही कोटा में भी लबालब पानी नजर आ रहा है.

पूरे हाड़ौती में पानी की जबरदस्त आवक है. जिससे कोटा में चम्बल नदी के कैचमेंट क्षेत्र में भी पानी लबालब है.

अच्छी बारिश होने के चलते कोटा बैराज और जवाहर सागर बांध का जलस्तर बढ़ गया है.

जिसके चलते इस मानूसन सीजन में पहली बार कोटा बैराज के पहली बार 6 गेट खोले गए हैं.

जिसके चलते इस मानूसन सीजन में पहली बार कोटा बैराज के पहली बार 6 गेट खोले गए हैं.