स्कूटर-बाइक्स पर पुलिस लगा रही 'स्ट्रिंग प्रोटेक्टर'! जानें क्या है मामला

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें पुलिस दोपहिया वाहनों पर स्ट्रिंग प्रोटेक्टर (String Protector) लगा रही है ताकि वाहन चालकों को इस तेज डोर से बजाया जा सके.

ये स्ट्रिंग प्रोटेक्टर एक मेटल के छड़ (सरिया) जैसा है. जिसे आसानी से बाइक या स्कूटर के वाइज़र पर साइड मिरर के पास फिट किया जा सकता है.

प्रोटेक्टर सामने से आने वाले किसी भी धागे या डोर को चालक के जिस्म से टकराने से रोकते हैं. ताकि किसी भी हादसे से बचा जा सके.

दरअसल, स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देश के कई हिस्सों में पतंग उड़ाने की रिवायत है. लेकिन पतंगबाजी का ये शौक कई बार सड़क पर चलते दोपहिया चालकों के लिए घातक साबित हो जाता है.

आने वाले 15 अगस्त 2024 को देश 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाने की तैयारी कर रहा है. इस बीच गुजरात पुलिस दोपहिया चालकों की सेफ्टी के लिए एक अनोखा कदम उठा रही है.

ऐसे कई हादसे सामने आए हैं जिनमें इन तेज डोर के चपेट में आने से रोड एक्सीडेंट्स या फिर टू-व्हीलर राइडर्स जख्मी हुए हैं. इन हादसों पर लगाम लगाने के लिए गुजरात पुलिस ने ये पहल की है.

पतंग में इस्तेमाल होने वाली ये तेज डोर न केवल इंसानों के लिए बल्कि पक्षियों के लिए भी जानलेवा साबित होती है.

इसके अलावा पुलिस चायनीज डोर (मांझा) के इस्तेमाल न करने के लिए लोगों से अपील भी कर रही है.

जोर-शोर से लॉन्च हुई थी ये इलेक्ट्रिक कार ! अब कंपनी ने वापस मंगाया, जानें क्यों