किसी की हाय से बचने के लिए प्रेमानंद जी महाराज ने बताया उपाय

प्रेमानंद जी महाराज अपने प्रवचनों के कारण चर्चा में रहते हैं.

उनके सत्संग में दुनिया भर से लोग पहुंचते हैं.

1 व्यक्ति ने पूछा किसी कि हाय लगने पर क्या होता है?

महाराज कहते हैं हमें किसी भी व्यक्ति को कष्ट देने से बचना चाहिए.

जब किसी की आह निकलती है तो उसका भुगतान करना पड़ता है.

उन्होंने कहा किसी के दिल से निकली हुई बद्दुआ बेकार नहीं जाती.

किसी से मिली बद्दुआ आपको झेलना ही पड़ता है.

किसी की हाय से बचने के लिए 'ना लेना ना देना बस अपने में मग्न रहना'.

राजस्थान में तैयार हो रहा भारत का पहला ‘अद्भुत’ रेलवे ट्रैक, जानें क्या मिलेगा फायदा?