सूर्यकुमार यादव की पत्नी की खूबसूरती ने सभी का दिल जीता

Source: Insta

शिरकत बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी के वेडिंग फंक्शन में भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने वाइफ देविशा शेट्टी संग शिरकत की।

ध्यान खींचा इस दौरान देविशा का सुपर ग्लैमरस अंदाज देखने को मिला। देविशा के लुक ने सभी का ध्यान खींचा।

अप्सरा जैसी सूर्यकुमार यादव की वाइफ सही मायनों में किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही थीं।

गलत नहीं अगर ये कहा जाए कि सूर्यकुमार यादव की वाइफ दिखने में किसी हीरोइन से कम नहीं तो गलत नहीं होगा।

लूट ली महफिल देविशा तो ग्लैमरस लग ही रही थीं वहीं सूर्यकुमार ने भी अपने लुक्स से महफिल लूट ली।

खुशी टी-20 वर्ल्ड कप जीत के बाद वेडिंग फंक्शन में शामिल सूर्यकुमार और देविशा की खुशी देखते ही बन रही थी।

अंदाज मालूम हो कि इससे पहले अनंत अंबानी के अन्य वेडिंग फंक्शन में सूर्यकुमार और देविशा अलग-अलग अंदाज में नजर आए थे।

वाइफ संग शिरकत सूर्यकुमार किसी भी वेडिंग फंक्शन में शिरकत वाइफ देविशा के साथ ही करते हैं।

चीयर वहीं देविशा लगभग हर मैच में सूर्यकुमार यादव और उनकी टीम को चीयर करते हुए स्टेडियम में दिखाई ४६ देती हैं।

स्कूटर-बाइक्स पर पुलिस लगा रही 'स्ट्रिंग प्रोटेक्टर'! जानें क्या है मामला