वो किला, जहां शुरू हुआ महाभारत और मारा गया मुगल बादशाह

दिल्ली आज ही नहीं पुरातन काल में भी भारतवर्ष की सत्ता का केंद्र रही. हमारे इतिहास में महाभारत से आजादी तक इसके खूब सबूत मौजूद हैं.

दिल्ली के पुराने किले का कई हजार साल पुराना इतिहास भी ऐसा ही है, जिसकी जड़ें महाभारत से लेकर मुगलों की सल्तनत तक जुड़ी हैं.

हम जो पुराना किला देखते हैं, वो मुगल सम्राट हुमायूं की देन है, जिसका निर्माण हुमायूं ने अपने नए शहर दीनपनाह के लिए कराया था.

आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (ASI) की खुदाई में पुराने किले में कई हजार साल पहले पांडवों के इंद्रप्रस्थ शहर के भी सबूत मिले हैं.

पांडवों का किला' कहलाने वाले पुराने किले में साल 1913 तक इंद्रपट गांव भी था, जिसे अंग्रेजों ने नई दिल्ली बसाते समय दूसरी जगह शिफ्ट कराया था.

इसी कारण दुर्योधन ने साजिशन हस्तिनापुर में पांडवों को जुए में हराने के बाद द्रौपदी का चीरहरण कराया था, जिसे महाभारत युद्ध की शुरुआत माना जाता है.

हुमायूं ने किले में शेरशाह के बनवाए शेरमंडल को लाइब्रेरी में बदलवा दिया. 27 जनवरी, 1556 को इसी लाइब्रेरी की सीढ़ियों पर हुमायूं का अंत हुआ.

मस्जिद से नमाज की आवाज सुनकर हुमायूं तेजी से सीढ़ियां उतरने लगा, पर लंबे लबादे में पैर फंसने से वो फिसलकर गिर गया और उसकी मौत हो गई.

एक दिन में कितनी रोटी खानी चाहिए?