उदयपुर के पास स्थित खूबसूरत वाटरफॉल्स हैं बेहद खास, मानसून में बन जाते हैं स्वर्ग

केलेश्वर महादेव झरना नेचर ब्यूटी को अच्छी तरह महसूस करने के लिए केलेश्वर महादेव झरना जरूर घूमना चाहिए. यहां आपको हरियाली और ऊंची पहाड़ियों के बीच बेहद खूबसूरत झरना मिलेगा. यह उदयपुर से 32 किमी दूर है.

थूर की पाल उदयपुर से महज 15 किलोमीटर की दूरी पर बसा ये वाटरफॉल बेहद खास है. यहां आप मानसून में बेहतरीन नजारों का आनंद ले सकेंगे.

टिडी बांध झरना उदयपुर से यह झरना करीब 35 किमी की दूरी पर स्थित है. यहां की खूबसूरती आपको पसंद आएगी.

झामेश्वरजी झरना उदयपुर से केवल 25 किमी की दूरी पर स्थित झामेश्वरजी झरना काफी फेमस है. यहां आप भक्ति भाव के साथ शांति भी महसूस करेंगे.

नंदेश्वरजी चट्टानों के बीच बसा ये झरना उदयपुर से केवल 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. यहां आप शहर के शोर शराबे से दूर अच्छा फील करेंगे.

मेनाल झरना यह झरना काफी खूबसूरत है. हालांकि इसकी दूरी अन्य झरनों की तुलना में उदयपुर से काफी दूर है. इसकी दूरी उदयपुर से करीब 150 किमी दूर है.

भारत का कौन सा शहर कहलाता है चाय नगरी, आज पता चल गया