वो कहते हैं मेरे अफेयर्स थे, मैंने अबॉर्शन करायाः सामंथा

सामंथा-नागा चैतन्य की शादी सामंथा रुथ प्रभु ने अक्टूबर 2017 में गोवा में नागा चैतन्य से हिंदू और क्रिश्चिन रीति-रिवाज से दो बार शादी की थी।

सामंथा ने हटाया 'अक्किनेनी' 31 जुलाई 2021 को सामंथा ने अपने नाम के आगे से 'अक्किनेनी' हटा लिया।

सामंथा-नागा का तलाक 2 अक्टूबर 2021 को सामंथा और नागा चैतन्य ने तलाक का ऐलान किय

सामंथा को कोसा ! तलाक के बाद सामंथा निशाने पर आ गई थीं। लोगों ने उन्हें खूब बुरा-भला कहा था जिसका उन्होंने  जताब दिया था।

फैंस ने किया था सामंथा का बचाव सामंथा ने एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें फैंस के लिए लिखा था, 'झूठी अफवाहों और कहानियों के खिलाफ मेरा बचाव करने के लिए आप सभी का धन्यवाद।'

सामंथा ने दिया था जवाब 'वे कहते हैं कि मेरे अफेयर्स थे, मैं कभी बच्चे नहीं चाहती थी, कि मैं मौकापरस्त हूं और मैंने अबॉर्शन करवाया है।'

तलाक पर कही थी ये बात वो आगे कहती हैं, 'तलाक अपने आप में एक बहुत ही दर्दनाक प्रक्रिया है।'

सामंथा पर हमला! 'मुझे ठीक होने का समय देना तो दूर की बात है। मुझ पर ये पर्सनल हमला लगातार हो रहा है।'

सामंथा ने किया वादा 'लेकिन मैं वादा करती हूं कि मैं ऐसा कभी नहीं होने दूंगी या जो कुछ भी वे कहते हैं, वह नहीं होने दूंगी।'

नागा और शोभिता धुलिपाला की सगाई मालूम हो कि सामंथा को तलाक देने के 3 साल बाद नागा चैतन्य ने गर्लफ्रेंड शोभिता धुलिपाला से सगाई कर ली है।

तीज मेहंदी डिजाइनः 10 सबसे आसान और सुंदर मेहंदी