किस देश की है TVS, जानें कौन है इसका मालिक

Apache का नाम तो जरूर सुना होगा आपने TVS की पॉपुलर बाइक्स जैसे Raider 125, Apache का नाम तो जरूर सुना होगा।

टीवीएस करोड़ का रेवेन्यू टीवीएस 31,970 करोड़ के रेवेन्यू के साथ भारत की तीसरी सबसे बड़ी दोपहिया वाहन कंपनी है, जो सालाना 49.5 लाख दोपहिया और 240,000 तिपाहिया वाहनों का प्रोडक्शन करती है। सोर्स-TVS, साल- 2022-23

यहां हैं प्लांट टीवीएस मोटर कंपनी विश्व स्तर पर एक प्रतिष्ठित दोपहिया और तिपहिया वाहन निर्माता है, जिसके भारत में होसुर, मैसूर, नालागढ़ और इंडोनेशिया के करवांग सहित चार प्लांट हैं।

TVS फाउंडर टी.वी. सुन्दरम अयंगर TVS फाउंडर टीवी सुंदरम अयंगर ने 1930 के दशक में भारत के गांव के लिए मदुरै में पहली ग्रामीण बस सेवा शुरू की थी।

टीवीएस की शुरुआत कब हुई टीवीएस मोबिलिटी टीएस राजम परिवार के सदस्यों द्वारा चलाई जा रही होल्डिंग कंपनी है। जिसे 1911 में टीवी सुंदरम अयंगर ने शुरू किया था।

चौथी पीढ़ी के परिवार के पास कमान अब इसे सुंदरम अयंगर की चौथी पीढ़ी के परिवार के सदस्य संभाल रहे हैं।

TVS मोटर कंपनी के चेयरमैन TVS मोटर कंपनी के चेयरमैन एमेरिटस, पद्म भूषण, पद्म श्री वेणु श्रीनिवासन हैं।

50 से अधिक सहायक कंपनियां टीवीएस समूह के नाम के तहत 50 से अधिक सहायक कंपनियों की एक विस्तृत श्रृंखला है।

ऑस्ट्रेलिया में कथा कर रहे थे धीरेंद्र शास्त्री, अनंत की शादी में स्पेशल विमान भेजकर बुलाए गए