भारत से नेपाल की दूरी कितनी है, पहुंचने में कितना लगता है समय
भारत और नेपाल का रिश्ता बड़ा अनोखा है।
चारों ओर हिमालय से घिरा नेपाल बेहद ही सुंदर देश है।
हिंदू ग्रंथ की मानें तो माता सीता मिथिला से थी, जो अब नेपाल में है।
माता सीता और प्रभु श्रीराम का विवाह स्थल भी नेपाल में ही है।
माउण्ट एवरेस्ट की चढ़ाई भी नेपाल से ही शुरू होती है।
ऐसे में अधिकांश लोगों की तमन्ना होती है कि वे नेपाल जाएं।
तो क्या आपको मालूम है कि भारत से नेपाल की दूरी कितनी है?
दरअसल, नई दिल्ली से काठमांडू के लिए सीधी फ्लाइट है, जो 1 घंटे 50 मिनट लेती है।
दूरी की बात की जाए तो नई दिल्ली से नेपाल की दूरी 813 किमी है।
रेखा: फिल्मों से दूर, लेकिन आलीशान जिंदगी में शानदार मानसिकी, वित्तीय स्थिति और ब्रांड एंडोर्समेंट्स