कितना होता है उस भाले का वजन, जिसे एथलीट एक हाथ से काफी दूर फेंकते हैं!

पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत को आज नीरज चोपड़ा से आस है और उम्मीद है कि जेवलिन थ्रो में भारत को एक मेडल मिल जाए.

आपने देखा होगा कि जेवलिन थ्रो में एथलीट एक हाथ से बड़े से 'भाले' या जेवलिन को काफी दूर फेंक देते हैं. क्या आप जानते हैं इस जेवलिन में कितना वजन होता है?

पतली सी दिखने वाली ये स्टिक काफी भारी होती है और उनकी लंबाई भी काफी ज्यादा होती है, जिसे एथलीट एक हाथ से 90 मीटर तक फेंक देते हैं.

जेवलिन थ्रो के नियमों के हिसाब से जेवलिन की शेप बेलनाकार होती है और इसके दोनों सिरे पतले, नुकीले होते हैं.

पुरुष कैटेगरी में यूज होने वाले जेवलिन का वजन कम से कम 800 ग्राम होता है. साथ ही लंबाई 2.6 मीटर और 2.7 मीटर के बीच होनी चाहिए.

महिला कैटेगरी के जेवलिन का मिनिमम वजन 600 ग्राम होता है और लंबाई 2.2 मीटर और 2.3 मीटर के बीच हो सकती है.

एक जेवलिन के तीन हिस्से होते हैं, जिसमें हेड, शाफ्ट और कॉर्ड ग्रिप शामिल हैं. ऊपरी हिस्से को हेड या टिप कहते हैं. ये प्लेन ही होती है और खुरदरापन होना जरूरी नहीं है.

आखिरकार अरबाज मेरे बच्चे के पिता हैं: मलाइका