कौन थे राजा भारमल जिन्होंने मुगल शासक से की थी बेटी की शादी? क्या थी वजह

राजा भारमल आमेर रियासत के राजा थे. वह पहले ऐसे हिन्दू शासक थे, जिन्होंने बेटी की मुगल शासक के साथ कर दिया.

राजा भारमल से पहले किसी भी हिंदू राजा ने मुस्लिम शासकों के साथ वैवाहिक संबंध स्थापित नहीं किये थे.

आमेर के राजा भारमल ने राजकुमारी हीरा कंवर या हरखा बाई की शादी अकबर से की थी.

अब आपको बताते हैं कि राजा भारमल ने अपनी बेटी की शादी मुगल शासक अकबर से क्यों की थी?

आमेर की गद्दी पर अधिकार के लिए राजा भारमल का अपने भाई पूरनमल से संघर्ष चल रहा था.

पूरनमल राजा भारमल के भाई को मुग़ल गवर्नर मिर्ज़ा शरफुद्दीन हुसैन का समर्थन मिल रहा था.

राजा भारमल ने अपने भाई से पार पाने के लिए अकबर की सहायता मांगी और बेटी हरखा से उनकी शादी का प्रस्ताव रखा.

अकबर ने राजा भारमल का पैगाम स्वीकार कर लिया. उसने शरफुद्दीन और पूरनमल से भारमल की रियासत बचाई.

इसके बाद अकबर का हरखा बाई के साथ विवाह किया गया. अकबर ने हरखा को 'मरियम-उज-जमानी' का नया नाम दिया.

हरखाबाई को अपनी सारी प्रथाएं और विश्वास साथ लाने की इजाजत दी गई.

वो अकबर की पहली गर मुस्लिम पत्नी थीं जिनका धर्मातंरण नहीं हुआ.

Best & Top MBA Colleges : भारत के टॉप 10 एमबीए कॉलेज IIT समेत बेस्ट विकल्प