इतिहासकारों के मुताबिक दो वजहों के कारण मुगल नेपाल के राजा से डरते थे. सबसे बड़ी वजह थी प्रकृतिक तौर पर इसका ताकतवर होना.
इसकी दूसरी सबसे बड़ी वजह गोरखा राजवंश और गोरखा लोगों की बहादुरी थी. जिससे मुगल विचलित होते थे.
इन्ही दो वजहों से नेपाल हमेशा ही एक आजाद देश रहा, चाहे वो मुगल हों या अंग्रेज नेपाल कभी भी किसी का गुलाम नहीं बना.