नेपाल को क्यों नहीं जीत पाए थे मुगल

भारत में मुगल साम्राज्य की स्थापना बाबर ने की थी.

अकबर के शासनकाल में इसका जबरदस्त विस्तार हुआ. उस दौरान भारतीय सबकॉन्टिनेंट पर मुगल साम्राज्य का दबदबा बढ़ाया.

इसके बाद मुगलिया सल्तनत औरंगजेब के शासनकाल में सबसे ज्यादा बढ़ी. उस समय मुगल सेना को बेहद ताकतवर माना जाता था.

इस दौरान काबुल हो या कावेरी घाटी और गुजरात हो या बंगाल, हर जगह मुगलों का ही वर्चस्व कायम था.

लेकिन इन सबसे बीच एक ऐसा भी इलाका था, जहां हमला करने के बारे का साहस मुगलों के भीतर कभी पैदा नहीं हो सका.

ये खास क्षेत्र नेपाल का था. जिसपर कब्जा करने की हमाकत मुगल कभी नहीं कर सके.

इतिहासकारों के मुताबिक दो वजहों के कारण मुगल नेपाल के राजा से डरते थे. सबसे बड़ी वजह थी प्रकृतिक तौर पर इसका ताकतवर होना.

इसकी दूसरी सबसे बड़ी वजह गोरखा राजवंश और गोरखा लोगों की बहादुरी थी. जिससे मुगल विचलित होते थे.

इन्ही दो वजहों से नेपाल हमेशा ही एक आजाद देश रहा, चाहे वो मुगल हों या अंग्रेज नेपाल कभी भी किसी का गुलाम नहीं बना.

12th Fail :फेम मेधा शंकर हॉटनेस के मामले में तृप्ति डिमरी को भी देती है मात, वायरल हो रहा है फोटो!