नाग और सांप में क्या है अंतर?

सांपों को देखकर अच्छे-अच्छे लोगों की हालत खराब हो जाती है, क्योंकि कई सांप बेहद जहरीले होते हैं

सांप और नाग को कई ज्यादातर लोग एक ही समझते हैं, लेकिन दोनों में अंतर होता है

आज हम आपको बताते हैं कि आखिर नाग और सांप में क्या अंतर होता है

कोई भी सांप, चाहे जहरीला हो या गैर- जहरीला, हिंदी में सांप कह जाता है

मान्यता है कि नाग के पास कई दैवीय शक्तियां होती है, लेकिन सांप के पास कोई शक्ति नहीं होती है

नाग फन फैला सकता है, जबकि सांप ऐसा नहीं कर सकते हैं। नाग के फन पर चश्मे की तरह निशान होता है

सांप की तुलना में नाग की उम्र ज्यादा होती है और नाग किसी चीज को निगल जाता है और चबाता नहीं है

वो कहते हैं मेरे अफेयर्स थे, मैंने अबॉर्शन करायाः सामंथा