कहां बनती है नई बुलेट, चलाने वाले भी नहीं जानते ROYAL होंगे

रॉयल एनफील्ड रॉयल एनफील्ड की 6 दशकों से एक मोटरसाइकिल ब्रांड के तौर पर पहचान बनी हुई है।

भारत की बाइक इसकी शुरुआत भले ही ब्रिटेन से हुई थी, लेकिन अब यह बाइक स्वदेशी है।

आयशर मोटर्स रॉयल एनफील्ड की पैरेंट कंपनी आयशर मोटर्स लिमिटेड है।

पहली मोटरसाइकिल रॉयल एनफील्ड पहली मोटरसाइकिल है जो भारत में लॉन्च हुई थी।

ऐसे बनी भारतीय कंपनी 1990 में रॉयल एनफील्ड ने भारतीय कंपनी आयशर ग्रुप के साथ समझौता किया। इसके 4 साल बाद 1994 में आयशर ग्रुप ने एनफील्ड इंडिया खरीद ली और नाम हो गया रॉयल एनफील्ड मोटर्स लिमिटेड।

सिद्धार्थ लाल आयशर मोटर्स के CEO जनवरी 2004 में सिद्धार्थ लाल आयशर मोटर्स के CEO बने उन्होंने इसे दिवालिया होने के कगार से बचाया।

तमिलनाडु, चेन्नई में बनाई जाती है RE रॉयल एनफील्ड की बाइक्स तमिलनाडु, चेन्नई में बनाई जाती है। यहां इसके तीन प्लांट हैं।

हर साल बेचती है इतनी बाइक यहीं पर दुनिया भर में हर साल बेची जाने वाली सभी 900,000 बाइक्स का निर्माण होता है।

सूर्यकुमार यादव की पत्नी की खूबसूरती ने सभी का दिल जीता